Delhi Corona Update: राजधानी में नहीं हुआ है कम्युनिटी स्प्रेड, सिसोदिया के दावे से डर फैला
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा दिल्ली मे जुलाई के अंत तक कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर किए गए दावे को खारिज किया है| मनीष सिसोदिया ने कहा था की जुलाई के अंत तक दिल्ली मे कोरोना (Delhi Corona Update)के केस मे जबरदस्त उछाल आएगा और केस 5 लाख से उपर हो जाएगा|

देश की गृह मंत्री अमित शाह ने इस दबे को सिरे से खारिज कर दिया| अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली में जुलाई के अंत तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े पांच लाख के आंकड़े तक नहीं पहुंचेगी| शाह ने कहा कि मनीष सिसोदिया के द्वारा दिए गये इस बयान के बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें दिल्ली सरकार की मदद करने को कहा था|
राजधानी में नहीं हुआ है कम्युनिटी स्प्रेड (Community Spread)
अमित शाह ने आनी को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमने कोरोना (Delhi Corona Update) को रोकने के लिए बचाव कार्यों पर काफी ध्यान दिया है, इसलिए साढ़े पांच लाख के आंकड़े से मैं सहमत नहीं हूं| अमित शाह ने साफ कहा कि राजधानी में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है| कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है| इसे बेकार में तूल दिया जा रहा है| इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona Update) के टेस्ट चार गुना बढ़ाए गए हैं| अब दिल्ली में प्रतिदिन 16 हजार टेस्ट हो रहे हैं|
क्या होता है कम्यूनिटी स्प्रेड (Community Spread)?
कम्युनिटी ट्रांसमिशन तब माना जाता है जब इन्फेक्शन के सोर्स का पता न लग सके। ऐसा तब होता है जब ये पता ना लग सके कि अमुक व्यक्ति को किससे इन्फेक्शन हुआ है। संभव है कि वह कैरियर किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आया हो जो मूल रूप से इन्फेक्टेड कम्यूनिटी से था। उदाहरण के तौर पर, भारत में कम्यूनिटी स्प्रेड का मतलब यह है कि विदेश से लौटे लोगों और उनके संपर्क में आए व्यक्तियों के कॉन्टैक्ट में न आने वाले भी इन्फेक्टेड हो रहे हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ये कोरोना वायरस की तीसरी स्टेज है. यानी पहली स्टेज जब कोई संक्रमित व्यक्ति आपके क्षेत्र में आता है. दूसरी स्टेज उस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हो जाएं. और तीसरी स्टेज तब जब किसी भी सोर्स के बिना कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो जाए.
कोरोना मामले मे केंद्र और दिल्ली सरकार मे कोई मतभेद नही, व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे है
अमित शाह ने कहा कि कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए दिल्ली में उठाए जा रहे कदमों के बारे में दिल्ली सरकार के साथ कोई खींचतान नहीं है और सारे फैसले दिल्ली सरकार की सहमति से लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के इलाज को लेकर कई शिकायतें आ रही थी. खासकर कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा था. करीब 350 शव ऐसे ही पड़े थे. अब इसके लिए व्यवस्था बना दी गई है.
क्या है अभी तक के आँकड़े?
पूरे विश्व मे ये रिपोर्ट लिखते समय तक 10,243,858 हो चुकी है, जिसमे से 5,553,495 लोगो का सफलता पूर्वक इलाज हो चुका है वही 504,410 लोगो की मृत्यु हो चुकी है|
भारत मे लगातार यह बीमारी अपनी पैर फैला रही है| अभी तक इस वाइरस के चपेट मे 549,197 केस हो चुका है, जिसमे से 321,774 लोगो का सफलता पूर्वक इलाज हो चुका है वही 16,487 की मृत्यु हो चुकी है| अभी भारत पूरे विश्व मे चौथा सबसे प्रभावित देश है|