Sushant Singh Rajput Suicide Mystery: ये Top Cops होंगे CBI टीम का हिस्सा, क्या है CBI का अगला प्लान
Sushant Singh Rajput Suicide Mystery: भारत के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह तय हो गया है की अब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide Mystery) की मौत के मामले में CBI जांच करेगी। इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच के लिए CBI ने चार वरिष्ठ अधिकारियो (Top Cops) की एक एसआईटी टीम का गठन किया है।

बुधवार को इस संबंध में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस केस की जांच का अधिकार CBI को है। साथ ही देश की सबसे बड़ी अदालत ने बिहार में दर्ज की गई FIR को सही माना है।
Sushant Singh Rajput Suicide Mystery: कौन-कौन होंगे इस हाई प्रोफाइल केस का हिस्सा?
CBI ने इस मामले की जांच के लिए पहले से तैयारी कर रखी थी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलते ही सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide Mystery) की मौत की जांच के लिए एक एसआईटी का ऐलान कर दिया गया। एसआईटी का नेतृत्व CBI के जॉइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर करेंगे। उनके अलावा गगनदीप गंभीर, एसपी नूपुर प्रसाद और एडिशनल एसपी अनिल यादव इस टीम का हिस्सा होंगे। ये सभी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करेंगे।
Sushant Singh Rajput Suicide Mystery: कौन-कौन सी धाराओं में केस दर्ज हुआ है?
सीबीआई की जांच बिहार पुलिस की एफआईआर पर आधारित होगी। जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया था। उस एफआईआर में आईपीसी की धारा 341, 348, 380, 406, 420, 306 और 120बी शामिल हैं।
Sushant Singh Rajput Suicide Mystery: अब आगे क्या-क्या करेंगे CBI
सीबीआई की SIT जल्द मुंबई पुलिस को एक पत्र लिखकर इस मामले की केस डायरी, क्राइम सीन के फोटोग्राफ, ऑटोप्सी रिपोर्ट, मुंबई पुलिस की फॉरेंसिक रिपोर्ट, पीएम रिपोर्ट और दर्ज किए गए गवाहों के बयान की कॉपी जल्द से जल्द भेजने का आग्रह करेगी।
इन सबके के बाद सीबीआई की एसआईटी मुंबई के बांद्रा में स्थित सुशांत के घर का भी मुआयना करेगी। जहां सुशांत की लाश पंखे से लटकी मिली थी। खास बात ये है कि सीबीआई के साथ मौके पर उनकी फॉरेंसिक टीम भी होगी, जो एक बार फिर से मौका-ए-वारदात से सुराग तलाशने की कोशिश करेगी।
सुशांत के परिवार ने उनके कत्ल का शक जाहिर किया है। लिहाजा एसआईटी उसी शक को मद्देनजर रखते हुए फ्लैट के कमरे में क्राइम सीन भी रिक्रिएट करेगी। साथ ही डमी टेस्ट भी किया जाएगा और उस दिन मौका-ए-वारदात पर मौजूद सभी लोगों के बयान नए सिरे से दर्ज किए जाएंगे। इस केस में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार से भी सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी।